दुलर्भ खनिज की खोज के लिए कार्य योजना तैयार करे खनन विभाग: मुख्य सचिव
देहरादून, 12 फरवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में दुलर्भ खनिज की खोज के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप खनिज संपदा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के प्रयास करें। खनन विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया व उद्यम प्रतिनिधियों की बैठक में मुख्य सचिव ने ये निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में दुर्लभ खनिजों के अनुसंधान के लिए उत्तराखंड सरकार और आईआईटी रुड़की के मध्य भागीदारी पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि खनन विभाग आईआईटी रुड़की उद्यमियों को दुलर्भ खनिल की खोज, निष्कासन, प्रसंस्करण व रिसाइकलिंग के लिए कार्य प्रणाली विकसित करने पर फोकस करें। मुख्य सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिज प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और व्यावहारिक अनुसंधान व क्षमता निर्माण को मजबूत करना आवश्यक है। इस अवसर पर सचिव बृजेश कुमार संत, आईआईटी रुड़की से डॉ. राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।