नाबार्ड क स्टेट क्रेडिट सेमिनार कल
देहरादून, 12 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का स्टेट क्रेडिट सेमिनार कल यानी 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। हर साल इसी दिन यह सेमिनार आयोजित किया जाता है। सेमिनार में स्टेट फोकस पेपर 2025-26 पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा राज्य में ऋण संभाव्यता का आंकलन किया जाता है। स्टेट फोकस पेपर में मौजूदा संसाधन, उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं और आगामी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।