राष्ट्रीय जिमनास्टिक में नीरज ने जीता कांस्य पदक 

Spread the love

राष्ट्रीय जिमनास्टिक में नीरज ने जीता कांस्य पदक 

प्रयागराज, 12 फरवरी (हि.स.)। देहरादून (उत्तराखंड) में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रयागराज के नीरज द्विवेदी ने एक्रॉबेटिक्स जिमनास्टिक्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

यह जानकारी झलवा निवासी इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा प्रभारी सतीश द्विवेदी ने देते हुए बताया कि उनके छोटे भाई नीरज द्विवेदी ने सर्विसेज टीम से प्रतिभाग करते हुए कंबाइंड सेट कांस्य पदक जीता। भारतीय सेना में कार्यरत नीरज मद्रास इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर बंगलौर में तैनात हैं। नीरज की सफलता पर पूरे परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।

—————