वर्ष 2018 में आसिफ से प्रेम विवाह करने वाली शाइना का कहना है कि उनके पति को जान बूझकर मारा गया है। शाइना के अनुसार इससे पहले भी उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ था। लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। शाइना ने आगे बताया कि बीते गुरूवार (7 अगस्त) की रात हम पति पत्नी खाना खाने के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी गेट के सामने पड़ोस में रहने वाले युवक उज्जवल ने स्कूटी खड़ी कर दी। यह देखकर आसिफ ने उससे स्कूटी थोड़ा आगे खड़ी करने कहा। आसिफ ने उसे समझाया भी कि मेरी पत्नी के पैर में रॉड पड़ी हुई है। निकलने में चोट लग सकती है। यह सुनकर युवक उनके पति को गंदी गंदी गालियां देने लगा। उसकी बिल्डिंग के लोग भी झगड़े में उसी का साथ दे रहे थे।
आसिफ ने जब दोबारा स्कूटी हटाने के लिए युवक को आवाज दी तो वह तैश में आया और आसिफ के साथ मारपीट करने लगा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी तथा आसिफ के पड़ोस में दुकान करने वाले सुरेश ने बताया कि युवक के धक्के से आसिफ पहले एक बाइक पर गिरे और फिर बाइक समेत सडक़ पर गिर पड़े। इस दौरान उज्जवल उन्हें पीटता रहा। तभी आसिफ ने बचाव करते हुए उज्जवल को पकड़ लिया। इस पर उसने अपने भाई गौतम को आवाज लगाई। गौतम ने आते ही किसी नुकीली चीज से आसिफ के सीने में वार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गए।
आसिफ को खून से लथपथ देखकर शाइना ने निजामुद्दीन इलाके में रहने वाले अपने देेवर जावेद को फोन किया। जावेद ने बताया कि भाभी का फोन आने पर वह दुकान से दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि आसिफ के सीने से खून बह रहा था। पड़ोसी द्वारा बुलाए गए ऑटो में डालकर वह आसिफ को ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि दिल के अंदर तक घाव की वजह से पहले ही आसिफ की मौत हो गई थी। जावेद ने कहा कि पहले भी आरोपियों से पार्किंग विवाद के चलते उनके भाई का झगड़ा हो चुका था। जावेद का कहना है कि हम सब न्याय चाहते हैं।