जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ के साथ उड़ीसा के सांसद माझी ने लगाई डुबकी
महाकुम्भ नगर,17 फरवरी(हि.स.)। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीअधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने सोमवार को पवित्र त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ नवरंगपुर उड़ीसा के सांसद बलभद्र मांझी सपत्नी के संग भी स्नान किया। साथ ही पूजा अर्चना की और मां गंगा से विश्व कल्याण एवं देश की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
—————