प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वातंत्र्यवीर और महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष को देश कभी भुला नहीं सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर स्वातंत्र्यवीर का स्मरण किया। उन्होंने लिखा, ” सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।” उल्लेखनीय है कि भारत माता के वीर सपूत वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था।

—————