उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु मामले में पुलिस ने जारी किया सत्य कथन

Spread the love

उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु मामले में पुलिस ने जारी किया सत्य कथन

महाकुम्भ नगर,05 फरवरी (हि.स.)। कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। जबकि यह कथन पोस्टमार्टम के बाद असत्य पाया गया।

महाकुम्भ पुलिस ने बताया कि अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी। 30 जनवरी को ड्यूटी के दौरान इनकी अचानक तबीयत खराब होने पर इन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया। अतः भगदड़ में घायल होने के कारण इनकी मृत्यु होने सम्बन्धी कथन पूर्णतया असत्य है।

—————