शहरी क्षेत्र के वार्ड-61 से 66 तक के विद्युतीकरण का प्रस्ताव करें तैयारः सांसद कुशवाह

Spread the love

शहरी क्षेत्र के वार्ड-61 से 66 तक के विद्युतीकरण का प्रस्ताव करें तैयारः सांसद कुशवाह

ग्वालियर, 07 मार्च (हि.स.)। शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र.-61 से 66 तक के सभी वार्डों के विद्युतीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इन वार्डों में बेहतर विद्युत व्यवस्था हो, इसे प्राथमिकता से किया जाए। यह बात शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में कही। कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में विद्युतीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान सहित विद्युत विभाग के शहरी तथा ग्रामीण अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मरों के सुधार, लाइनों के सुधार का कार्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता से किया जाए ताकि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्युत सुधार के लिये जो धनराशि प्राप्त हुई है उनका कार्य तेजी के साथ पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके।

बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार की वित्तीय सहायता से पोषित आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लॉस रिडक्शन हेतु 151.60 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी, जिनमें अतिरिक्त वितरण परिणामित्रों की स्थापना, 1500 केव्हीआर कैपेसिटर की स्थापना व तारों की विद्युत क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में विद्युत सुधार के लिये किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही शहर में नवीन सब स्टेशन निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी गई।

यातायात सुधार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाएः कुशवाह

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने क लिये सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। यातायात व्यवस्था के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। यातायात में बाधक विद्युत पोलों को शिफ्ट करने का कार्य नगर निगम एवं विद्युत मंडल आपसी समन्वय के साथ तत्परता से पूर्ण करें। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को जिला यातायात समिति की बैठक में यह बात कही। यातायात सुधार के संबंध में बैठक में सभी विभागों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एडीएम टी एन सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दीपक अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रथम चरण में इंदरगंज चौराहा एवं सात नंबर चौराहा मुरार के यातायात को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया है। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ दोनों चौराहों का भ्रमण कर यातायात को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इसका प्रस्ताव भी तैयार करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ऐसे विद्युत पोल जो यातायात में बाधक हैं, उन्हें शिफ्ट करने की कार्रवाई नगर निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारी तत्परता से करें। इस कार्य में दोनों विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें।

कुशवाह ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि शहर में संचालित शतप्रतिशत स्कूल बसों की फिटनेस चैक करने का कार्य किया जाए। किए गए कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी जिला यातायात समिति की बैठक में रखी जाए। बच्चों के स्कूल बस की चैकिंग में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि राजमार्ग पर विद्युत व्यवस्था के लिये विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि अंधेरे के कारण कोई दुर्घटना न हो सके। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा बताए गए सभी स्थानों पर विभागीय अधिकारी शाइनेज लगाने का काम भी शीघ्रता से करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं। इसके साथ ही बोर्ड के नीचे रेडियम भी लगाएं ताकि रात में भी वह दिखाई दे सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बैठक में चाही गई जानकारी समय पर प्रस्तुत करें। किसी भी विभाग के सामने अप्राप्त जानकारी नहीं अंकित होना चाहिए। अधिकारी इस कार्य को गंभीरता के साथ करें।

कुशवाह ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे यातायात व्यवस्था के जो कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ करें। बैठक में पुलिस विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार के लिये किए गए कार्यों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर में यातायात सुधार के लिये लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के साथ ही नगर निगम के माध्यम से भी अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। विद्युत पोल शिफ्टिंग के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ कराया जायेगा। इंदरगंज और मुरार चौराहे पर यातायात को और बेहतर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस विभाग के माध्यम से यातायात सुधार के लिये किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा निरंतर चैकिंग के माध्यम से चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाने वालों, अवैध हूटर और बुलट में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर घूमने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सभी चौराहों पर नियमित चैकिंग का कार्य भी पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। यातायात पुलिस के माध्यम से निरंतर ब्लैक स्पॉट को ठीक करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने नगर निगम के माध्यम से यातायात सुधार के लिये किए गए कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। इसके साथ ही जिला यातायात समिति में लिए गए निर्णयों का परिपालन तत्परता से करने का आश्वासन दिया।