रमजान माह खुशियां और शांति का प्रतीक: इरशाद उल्ला

Spread the love

रमजान माह खुशियां और शांति का प्रतीक: इरशाद उल्ला

प्रयागराज, 02 मार्च (हि.स.)। रमजान का महीना शुरू होने पर रविवार को समाज सेवी इरशाद उल्ला ने सभी शहर वासियों को बधाई देते कहा कि सभी के लिए यह महीना खुशियां शांति और बरकत लेकर आएगा।

उन्होंने बताया कि रमजान का महीना इबादत, सब्र और भाईचारे का प्रतीक है। इस महीने में हम सब मिलकर जरूरतमंदों की मदद करें और एक-दूसरे के साथ प्यार और सद्भाव से रहें।

—————