भीमताल के रिजॉर्ट’ में हुड़दंग, 6 महिलाओं सहित 27 के चालान, प्रबंधक पर कार्रवाई
नैनीताल, 6 मार्च (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित ‘द पाम रिजॉर्ट’ में शोर-शराबा और हुड़दंग करने की घटना हुई है। इस पर भीमताल पुलिस ने 27 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रुपये का दंड लगाया गया है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के ‘द पाम रिजॉर्ट’ में कुछ लोगों द्वारा रात में अत्यधिक शोरगुल किया जा रहा था, जिससे आसपास के आवासीय क्षेत्र और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। इस संबंध में प्राप्त शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, विशेष कार्य बल (एसओजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार रात रिजॉर्ट में छापा मारा।
इस दौरान रिजॉर्ट में मेरठ (उत्तर प्रदेश) की ‘ओम साईं केमिकल कंपनी’ के एक समारोह में 32 लोग (26 पुरुष व 6 महिलाएं) साउंड सिस्टम बजाकर अत्यधिक शोरगुल करते हुए मिले। पुलिस ने सभी आरोपितों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनका उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 6,500 रुपये का जुर्माना किया। इसके अतिरिक्त रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रुपये का दंड लगाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।