रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के कप्तान बने समीर रिज़वी
नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर क्रिकेट समिति ने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है, जो कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के विजेता पंजाब के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली बल्लेबाज समीर रिज़वी को सौंपी गई है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। मैकनील एचएन को उप-कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वेदांत मुर्कर और आराध्य यादव निभाएंगे।
यह चार दिवसीय मैच 9 से 12 मार्च तक मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में देश के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में कई होनहार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें विकी ओस्तवाल, अशोक शर्मा, और पीयूष दहिया जैसे गेंदबाज खास भूमिका निभा सकते हैं। बल्लेबाजी के लिए हर्षल अजय काटे, आयुष वर्तक और जय मलुसरे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
यह मुकाबला युवा खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी और सीनियर स्तर के टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने का शानदार अवसर होगा।
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम:
शिखर मोहन, मैकनील एच.एन. (उप-कप्तान), हर्षल अजय काटे, समीर रिज़वी (कप्तान), आयुष एस. वर्तक, वेदांत मुर्कर (विकेटकीपर), हिमांशु सिंह, विकी ओस्तवाल, पीयूष दहिया, अशोक शर्मा, जय मलुसरे, आराध्य यादव (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, प्रग्नेश कानपिलेवार, प्रकर चतुर्वेदी।
—————