नाले में स्कार्पियो पलटने से एक की मौत, छह घायल

Spread the love

नाले में स्कार्पियो पलटने से एक की मौत, छह घायल

मीरजापुर, 16 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 12 फीट गहरे नाले में जा पलटी। हादसे में एक युवक

की माैत हाे गई, जबकि 6 लाेग घायल हाे गए।

थाना पुलिस ने बताया कि कछवां थाना क्षेत्र के आही बनवा निवासी आशीष पटेल ने नई स्कार्पियो कार खरीदी थी। आज वह छह अन्य लोगों के साथ शिवद्वार दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में उन्होंने नदिहार बाजार के पास रूक कर शराब पी और आगे लिए रवाना हुए। बैड़ाड़ गांव के पास पहुंचते ही स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में पलट गई। हादसे में आशीष पटेल (30) की माैत हाे गई है। घायलाें में आही बनवा निवासीगण रोहित (26), राजेश (40), दीपक (32), श्याम सुंदर (33), अखिलेश (35) समेत छह लाेगाें काे उपचार के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां से सभी काे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलाें में अखिलेश की हालत नाजुक बनी हुई है।

———–