परिजनाें का कहना है कि युवती की अपर बर्थ थी। उसी बर्थ के नीचे के यात्री का कहना है कि 7 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे युवती बर्थ से नीचे उतर रही थी, तब मुझे उनका पैर लगा था। उन्होंने मुझे सॉरी बोला और फिर टॉयलेट की तरफ चली गई। फिर उन्होंने उसे नहीं देखा। परिजन का कहना है कि 11.30 बजे के आसपास ट्रेन बुधनी नर्मदापुरम के बीच में रहती है। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी देखे। लेकिन वो उतरते नहीं दिखाई दी। इसलिए ऐसी आशंका है कि नर्मदा पुल से नीचे गिर गई होगी। इसलिए युवती की नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है। एसडीईआरएफ नर्मदापुरम से प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी, आशीष, अश्वनी, कैलाश, शिवकुमार, सुनील, अवजीत की टीम 3 घंटे से वोट से सर्चिंग में जुटे है। साथ में युवती के परिजन भी है।
दरअसल सिविल जज की तैयारी कर रही 28 साल की युवती अर्चना तिवारी रक्षा बंधन मनाने के लिए युवती 7 अगस्त को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में कोच नंबर B3 में इंदौर से कटनी के लिए बैठी थी। ट्रेन के कटनी पहुंचने पर युवती ट्रेन से नहीं उतरी। मोबाइल बंद आने पर परिजन ने उसकी गुमशुदगी कटनी जीआरपी में की। उसकी खोजबीन शुरू की। 3 दिन से सर्चिंग जारी है। युवती कटनी की रहने वाली है। युवती को कोच के अन्य यात्रियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन तक देखा था। मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी भोपाल की थी। रेल पुलिस ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
युवती के बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी कटनी न्यायालय में वकील है। उन्होंने बताया कि बेटी अर्चना शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी। उसने एलएम की पढ़ाई जबलपुर से किया और फिर वहीं रहकर 3 साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस किया। अब आगे सिविल जज की तैयारी के लिए 8 महीने से इंदौर में रहकर कोचिंग कर रही थी। फिलहाल अर्चना का चलती ट्रेन से गायब होना कोई अनहोनी है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
कटनी जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना तिवारी कटनी मंगलनगर की रहने वाली है। वो इंदौर में सिविल जज की कोचिंग कर रही थी। इंदौर स्टेशन से नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 के बर्थ नंबर 3 में उनकी आरक्षण था। चाची से मोबाइल पर भोपाल में बात हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। सुबह बच्ची कटनी साउथ स्टेशन पर नहीं उतरी। उसका बैग उमरिया में उनके रिश्तेदार ने उतार लिया। परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।