मुख्यमंत्री के आवास में लगा स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं से लाभ उठाने की अपील

Spread the love

मुख्यमंत्री के आवास में लगा स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं से लाभ उठाने की अपील

देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की टीम ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और मोबाइल पर ऑनलाइन डेटा भी देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना सभी उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है, इसका लाभ जरूर लें।

उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रेरित किया। विभागीय अधिकारियों को आम जनता के मध्य इस मीटर की विशेषताओं को बताने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी उधमसिंहनगर भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लि. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस के तहत प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है। योजना के तहत उत्तराखण्ड के 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना के साथ ही फीडर्स पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। योजना पूरे देश में चल रही है और कई राज्यों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है।

इसी क्रम में आज यूपीसीएल टीम ने मुख्यमंत्री के निजी आवास तराई नगला खटीमा परिसर में स्मार्ट मीटर की स्थापना की। इस मौके पर यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाइन उपलब्धता, पल-पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के संदेश, गलत बिजली बिल के झंझट से छूटकारा और सोलर उपभोक्ताओं को इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा इत्यादि उपलब्ध होगी।

स्मार्ट मीटर के लाभ

-ऊर्जा की बचत: स्मार्ट मीटर वास्तविक समय में ऊर्जा की खपत की निगरानी करने में मदद करते हैं, जिससे अनावश्यक ऊर्जा खपत को नियंत्रित किया जा सकता है।

– बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिताः स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से खपत डेटा भेजते हैं, जिससे अनुमानित बिलिंग की समस्या समाप्त होती है और उपभोक्ताओं को सही बिल प्राप्त होता है।

– बिलिंग संबंधी शिकायतों में अप्रत्याशित कमी से बेहतर उपभोक्ता संतुष्टि।

– उपभोक्ता को खपत की डिटेल का विवरण मोबाईल एप पर उपलब्ध।

– हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा।

– विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी।

– सोलर लगाने पर यही मीटर नेट मीटर की तरह कार्य करेगा।

– मोबाइल ऐप पर घर में चल रहे लोड की उपलब्ध जानकारी से बिजली की बचत के अवसरों की पहचान।

– पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं।

—–