संस्था ने 23 बच्चों काे लिया गोद, उठाएगी शिक्षा खर्च

Spread the love

संस्था ने 23 बच्चों काे लिया गोद, उठाएगी शिक्षा खर्च

हमीरपुर, 09 मार्च (हि.स.)। शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करते हुए सृजन एक सोच संस्था ने रविवार काे 23 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया। इनमें 15 छात्राएं एवं 8 छात्र शामिल हैं। संस्था ने अगले 7 वर्षों तक इन बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने संकल्प लिया है। यह सराहनीय कार्य एल.एम.पी ग्रुप एवं शोभा मैनन, उपेंद्र भट्ट के सहयोग से संपन्न हुआ।

राठ नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शोभा मैनन (दुबई) एवं मालती मजुमदार (एलएमपी समूह), विधायक मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत उपस्थित रहीं। संस्था के कंट्री हेड विनय गुप्ता ने बताया कि तीन चरणों की परीक्षा आयोजित कर जरूरतमंद 23 बच्चों का चयन किया गया है। जिन्हें पूर्ण रूप से निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

विधायक मनीषा अनुरागी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बेहतरीन पहल है। जिसमें समाज को जागरूक होकर योगदान देना चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहा कि एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलने से वह समाज की कई पीढ़ियों को बदल सकता है। उन्हाेंने ग्रामीण टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को शहरी बच्चों के बराबर शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने के लिए संस्था की सराहना की।

वरिष्ठ सदस्य रविंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्था 21 वर्षों से लगातार इसी तरह समाजिक क्षेत्र में अपना याेगदान दे रही है। कार्यक्रम में पी. सौम्य सेन, पूजा सक्सेना, पूर्व कृषि निदेशक डॉ० धनपत सिंह, डॉ० सुरेंद्र सिंह, शिवांक श्रीवास्तव, गोविंद अग्रवाल, प्रशांत, शालिनी, ओम प्रजापति, नीलेश, महेंद्र, मनीष, आकांक्षा, प्रतीक्षा, निखिल, पूजा, निकिता, अतुल, धर्मेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

—————