बिहार सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन हॉल बिहारशरीफ नालंदा में हुआ। जिसका उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत संचालित सभी छः पेंशन योजनाओं में पेंशनधारियों को दी गयी जो यह पेंशन की राशि माह जून से 400/- रूपये से बढ़ाकर 1100/- रूपये किया गया है पेंशन की बढ़ी हुई राशि माह जुलाई, का डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिलेभर में जिला मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय , राजस्व ग्राम एवं नगर निकाय के वार्ड स्तर पर वृहद पैमाने पर 1125 स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में पेंशनधारियों ने भाग लिया मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा होनेवाले राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी/ लैपटॉप/मोबाईल के माध्यम से जुड़कर देखा एवं सुना गया।
मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश से अवगत कराया। बताया जाता है कि बिहार सरकार की नीति “न्याय के साथ विकास” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। इसलिए राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि बिहार के हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है। इसी क्रम में सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया गया है। इसका लाभ राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों को मिलेगा।