निफ्ट में दो दिवसीय क्राफ्ट बाजार 7 से
जोधपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा क्राफ्ट बाजार का आयोजन सात व आठ मार्च को संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद की अध्यक्षता में किया जाएगा। यह आयोजन माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में होगा। इस क्राफ्ट बाजार का उद्देश्य विभिन्न हस्तशिल्प और हथकरघा कारीगरों द्वारा अपनी हस्तनिर्मित वस्तु का विक्रय और प्रदर्शन के लिये मंच प्रदान करना हैं।
निफ्ट के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में दर्शक विश्व प्रसिद्ध शिल्प कलाएं ब्लू पॉटरी, बगरू हैंड ब्लॉक प्रिंट, टेराकोटा, चंदेरी बुनाई, अकोला, माहेश्वरी हथकरघा, चिकनकारी, मेटल, टाई डाई, पट्टू बुनाई, जूट, चमड़ा, कोटा डोरिया इत्यादि के कारीगरों से सीधे हस्तशिल्प उत्पादों को खरीद सकते है एवं उनसे उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्राफ्ट इनीशिएटिव कॉर्डिनेटर डॉ. शीतल सोनी ने बताया कि यह प्रोग्राम निफ्ट हर साल आर्टिजंस के साथ मिलकर करता है ताकि विभिन्न प्रांतों के आर्टिजंस को मंच मिल सकें और उनके हाथ से बने प्रोडक्ट को आमजन तक पहुंचाया जा सकें।