उत्तरकाशी, 8 अगस्त । उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में आपदाग्रस्त धराली में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने हर्षिल में पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लापता प्रत्येक व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग करना है।
इस संकट की इस घड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार तीन दिन से ग्राउंडजीरो पर कैंप कर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्तरकाशी के आपदा कंट्रोल रूम से वर्चुअली मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार उच्च स्तरीय बैठक कर राहत अभियानों की जानकारी लेने के साथ उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और उनके लिए भोजन, पानी और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, पुलिस, आईटीबीपी, पुलिस सहित सभी संबंधित एजेंसियों की टीमें प्रभावित क्षेत्र में तैनात हैं और लगातार राहत कार्यों में लगी हुई हैं।
उत्तरकाशी के धराली में आये सैलाब के बाद लापता लोगों की खोज में सेना सहित अन्य सुरक्षा दल लगे हैं। सेना का डॉग स्क्वाड भी ग्राउंड जीरो पर सर्च ऑपरेशन में मदद कर रहा है। यह प्रशिक्षित डॉग मलबे या प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों को ढूंढने में मदद करते हैं।