जान की परवाह किए बगैर रेलवे ट्रैक पर बनाई रील्स 

Spread the love

जान की परवाह किए बगैर रेलवे ट्रैक पर बनाई रील्स 

जालौन, 29 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए युवतियों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है, जिले में एक युवती ने यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर जान की परवाह न करते हुए रील बनाई और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस युवती के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

मामला कालपी के यमुना पुल का है, यहां की रहने नंदनी निषाद नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर अपने कई जानलेवा स्टंट के वीडियो अपलोड किए है। इसमें वह यमुना नदी पर बने रेलवे के पुल के ट्रैक पर रील बनाती हुई नजर आ रही है। युवती को अपनी जान की परवाह नहीं है, और उसे रील खुमार चढ़ा है। जान जोखिम में डालकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग ये देखकर दंग रह गए। रेलवे पुलिस ने भी वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है।