यमुना के पानी में जहर वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से केजरीवाल की शिकायत
नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केजरीवाल के आरोप के बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत प्रस्तुत की जिसमें केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है, जिससे “जन नरसंहार“ हो सकता है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की कि अरविन्द केजरीवाल के द्वारा फैलाई अफवाह के खिलाफ जांच करें, यदि यह गलत साबित होती है तो चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और यदि जहर मिलाया है तो हरियाणा सरकार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कानूनी और मानवाधिकार विभाग के अधिवक्ता सुनील कुमार, बूथ मेनेजमेंट कमेटी चेयरमैन राजेश गर्ग, सलाहकार साजिद चौधरी, सज्जाद हुसैन और सलाह किलित अरोड़ा मौजूद थे।
उधर, कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को रिठाला विधानसभा प्रत्याशी सुशांत मिश्रा पर प्रशासन द्वारा हमले और उत्पीड़न के बारे में शिकायत की।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपने कश्मीरी गेट कार्यालय में रिठाला विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार सुशांत मिश्रा के उत्पीड़न और मैन हैंडलिंग के बारे में शिकायत करने के लिए मुलाकात की। इसमें कहा गया है कि चुनाव आयोग के अधिकारी, आम आदमी पार्टी और भाजपा मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
—————